मोबाइल बैंकिंग का डिजिटल इंडिया संस्करण में खासा योगदान रहा है
बैंकिंग में नई तकनीक के इस्तेमाल ने पुरे क्षेत्र को तेजी से बदलकर रख दिया है | आज बैंकिंग के मोबाईल संस्करण ने न सिर्फ बैंकिंग को सुविधाजनक बनाया है बल्कि इसकी पहुच को भी काफी हद तक बढ़ा दिया है | मोबाईल बैंकिंग के क्षेत्र में निजी क्षेत्र के साथ-साथ सार्वजनिक बैंक भी कदम से कदम मिलकर साथ चल रहे हैं | इन बैंकिंग एप की मदद से आप जब और जहाँ चाहें बैंक की तकरीबन हर सुबिधा का लाभ उठा सकते हैं | हालांकि यहां यह समजना बहुत जरुरी हैं कि कौन सा मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन आपके लिए सही और सटीक है, इन बैंकिग एप का चुनाव कैसे करें |
मोबाइल बैंकिंग क्या है ?
मोबाईल बैंकिंग मे आपका खाता हमेशा आपके साथ साथ गतिमान रहता है |
यह बिना भाग दौर किये आपके भुगतान सहित तमाम बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है | आप मोबाईल बैंकिग का लाभ कहीं भी किसी परिस्थिति में और कभी भी उठा सकते है मोबाइल बैंकिंग आपके मोबाइल के द्वरा S M S के जरिये संचालित होता है मोबाइल बैंकिग का ही एक छोटा सा हिसा S M S बैंकिंग है |
इसे भी पढ़ें : पुरे देश में बी. एस. एन. एल लगाएगी 40 हज़ार हॉट स्पॉट : सीऍमडी
भारत में मोबाइल बैंकिग दो खास कारणों से कम उपयोग होता है |
- अधिकांश लोगों को यह पता हीं नहीं है की मोबाइल बैंकिग क्या है |
- इससे खाता (A/C) हैक होने का और अनचाहे लेन देन होने का भय है |
कैसे चुने सही एप्प ?
मोबाइल फ़ोन के बिभिन्न प्लेटफार्म जैसे एंड्राइड, विंडोज़ फ़ोन, एप्पल iphone के कई सारे मोबाइल बैंकिंग एप्प और वॉलेट उपलब्ध हैं | इसमें यह ध्यान देने की बात है कि इनमें से अपने बैंक से लेकर दुसरे बैंक तक में कोन सा एप्प चुना जाय | देश में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कई बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्प की सुविधा प्रदान करते है जिसमे अलग-अलग विशेस्ताएं होती है |
एप्प पर निजी बैंक की सुविधाएं :
फंड ट्रांसफर, अकाउंट स्टेटमेंट, डीमांड ड्राफ्ट, ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन रिचार्ज इत्यादि की सुविधा देता है|
SBI द्वारा संचालित एप्प :
- SBI Anytime
- SBI Buddy
आईसीआईसीआई द्वारा संचालित मोबाइल एप्प :
- imobile
PNB द्वारा संचालित मोबाइल एप्प :
- PNB mBanking
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित मोबाइल एप्प :
- U-mobile
HDFC बैंक द्वारा संचालित मोबाइल एप्प :
- HDFC मोबाइल एप्प
image courtesy : Home Town Bank Corp