बिहार : शराब नहीं पीने से बीमार पड़े दरोगा
कुंडवा चैनपुर थाने में पोस्टेड दारोगा ‘रघुनंदन बेसरा’ की तबीयत मंगलवार को ढाका में अचानक से खराब हो गयी वे बेहोशी की हालत में गिर पड़े | आनन-फ़ानन में उन्हें रेफरल अस्पताल ले जाया गया बाद में उन्हें बिहार के मोतिहारी डिस्ट्रिक्ट अस्पताल भेज दिया गया |
आज ही वे ढाका स्थित व्यवहार न्यायालय में किसी कार्य से आये हुए थे। इसी दौरान वे लड्खरा कर गिर गये |
रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरके झा की माने तो उन्होंने बताया कि दारोगा पूर्व में शराब का सेवन करते थे। अब इसका सेवन छोड़ देने के कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी में खुले नशा मुक्ति केन्द्र भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि बिहार में 1 अप्रैल से ही शराब पर बेन लगा दिया गया है |
न्यूज़ साभार : हिन्दुस्तान दैनिक