दलित छात्र आत्महत्या के बाद अब ब्राहमण छात्र ने की आत्महत्या
लवकेश मिश्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि, “मैं लवकेश मिश्रा अपने पुरे होशो हवाश में यह लेटर लिख रहा हूँ| मैं मरना नहीं चाहता हूँ लेकिन मैं ये बर्दास्त नहीं कर सकता की मेरे साथ इतनी ज्यादती हो| सुसाइड करने की बजह सिर्फ मेरे ब्रांच के एचओडी दीपक असरानी (कंप्यूटर साइंस टीचर) हैं मैं उनकी प्रतारणा से आत्महत्या कर रहा हूँ “| आगे छात्र ने लिखा “मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ एचओडी है| पापा मैं माफ़ी चाहता हूँ कि आपकी उम्मीदों को मैं पूरा नहीं का सका आई ऍम सॉरी|”
लवकेश ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा की एचओडी ने मुझसे 20 हज़ार रुपए मांगे थे “पता नहीं एचओडी को मेरे से क्या प्रॉब्लम थी जब मैं चौथे सेमेस्टर में था तब एचओडी ने पेपर छुरवा दिया था अबकी बार जब मैं सेवेंथ सेमेस्टर में था तो मुझे एनरोलमेंट नहीं करने दिया | जब सेकंड सेमेस्टर मेरे पैरों में दर्द था तो एचओडी से मिलने गया और वो मेरे से बात तक नहीं की| ”
कॉलेज प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधी हुई है फ़िलहाल एचओडी पुलिस हिरासत में है ओ उससे पूछताछ जारी है|
लवकेश लखनऊ के श्री नगर कॉलोनी में एसके दातवल के किराये के माकन में रहता है और मूलतः आजमगढ़ जिले का निवासी है | पिताजी ओम प्रकाश मिश्रा एक किसान हैं|
पुलिस को सुचना लवकेश के कमरे के पास ही रहने वाले किरायेदार सत्यप्रकाश श्री वास्तव ने दी उन्होंने छात्र का शव रस्सी से लटका देखा तो पुलिस को सुचना दी | सुचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
Image courtesy : citizentv