‘तुझको मैं ‘1920’ से लिरिक्स एंड गाने
‘तुझको मैं’ फ़िल्म ‘1920’ से लिरिक्स एंड गाने : तुझको मैं शान द्वारा गाए इस गाने को कंपोज़ किया है शरीब – तोशी ने जबकि संगीत लिखा अज़ीम शिराज़ी ने |
गायक : शान
संगीत: शरीब – तोशी
बोल: अज़ीम शिराज़ी
रिलीज़ कम्पनी : टी सीरीज
तुझको में आँखों में छुपा लूं
मैं चहुँ जब देखूं
तेरे बिना न हो सुबह (2)
दुनिया तू मेरी
तुझ बिन मैं हूँ बेवजह
रहता हूँ तुझमे
एहसास तोह कर ज़रा
तुझको में आँखों में छुपा लूं
मैं चहुँ जब देखूं
तेरे बिना न हो सुबह
देखूं कभी न मैं ख्वाब ऐसा
जिसमे तू न हो कसम से बा खुदा
शामिल है मुझमे तू इस तरह से
होंठों पे जैसे रहे कोई दुआ
तुझको में आँखों में छुपा लूं
मैं चहुँ जब देखूं
तेरे बिना न हो सुबह (2)
पलकों का मेरी तू है सितारा
तुझमे बसा है ये दिल, ये रूह, ये जान
तूने लबों से जो छू लिया तोह
मैं जी उठा हूँ यकीन कर मेरा
तुझको में आँखों में छुपा लूं
मैं चहुँ जब देखूं
तेरे बिना न हो सुबह (2)



